डिजिटल इंडिया एवं “ एक भारत एक थीम ” पर सिंगरौली जिले की नई वेबसाइट विकसित

वन इंडिया प्रोग्राम के तहत जिले की वेबसाईट को सुरक्षित,स्‍केलेबल एवं सुगम्‍य रूप में एन.आई.सी. द्धारा विकसित किया गया । देश के अन्‍य जिलो की वेबसाइट की तरह भारत सरकार की वेबसाइट गाइडलाइन के अनुसार “एक भारत एक थीम” पर सिंगरौली जिले की वेबसाइट को भी डिजाइन किया गया है । अब जिले की वेबसाइट को यू.आर.एल. https://singrauli.nic.in अथवा singrauli.mp.gov.in  के माध्‍यम से देखा जा सकता है । इस वेबसाइट पर विभागों की विभिन्‍न गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जा सकेगा । सांथ ही जिले के बारे मे जानकारी जिनमें भौगोलिक,प्रशासनिक संरचना,उत्‍पादन,जन-सांख्यिकी,पर्यटन एवं संस्कृति आदि की जानकारी आसानी से प्राप्‍त की जा सकती है । यह वेबसाइट हिंदी व अंग्रेजी में तैयार की गयी है एवं वेबसाइट को दृष्टिबाधित उपयोगकर्ता भी स्क्रीन रीडर की मदद से आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं | वेबसाइट द्धारा विभिन्‍न नागरिक सेवाओं की जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है । वर्तमान मे सभी विभागों की जानकारी अद्यतन की जा रही है । उपयोगकर्ता द्धारा वेबसाइट पर अपना सुझाव फीडबैक के माध्‍यम से दर्ज किया जा सकता है । जिले में होने वाले विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है | यह वेबसाइट देशी-विदेशी सैलानियो और शासकीय संस्‍थाओं को एक क्लिक पर भारत दर्शन कराने की थीम लेकर राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र द्वारा तय्यार की गई है |

एक ही तरह के कॉन्‍सेप्‍ट पर तैयार वन इंडिया में जिले में शासकीय कार्यालयों की जानकारी, योजनाएं, जिले के प्रमुख अधिकारियों के नंबर के साथ ही जिले का भौगोलिक दर्शन शामिल किया गया है। एक ही जग‍ह मे जिले मे प्रसिद्ध स्‍थान के साथ ही खानपान, रूचि के स्थान तथा अन्य जानकारी वेबसाइट द्वारा तय किए गए मापदंडो के अनुसार अपलोड किया गया है। फोटो गैलरी के अंतर्गत जिले के महत्वपूर्ण धार्मिक एवं ऐतिहासिक टूरिस्ट स्पॉट की फोटो देखी जा सकेगी |

Photo Gallery