डिजिटल इंडिया के तहत एन.आई.सी. द्वारा विकसित हरदा जिले की नई वेबसाइट

एक देश एक थीम (वन इंडिया प्रोग्राम ) के तहत हरदा जिले की सुरक्षित, स्केलेबल एवं सुगम्य नई वेबसाइट https://harda.nic.in और http://harda.mp.gov.in एन. आई सी द्वारा विकसित की गयी है, जिसमे जिले कि विभागीय योजनाओ, जिले के बारे मे संपूर्ण जानकारी जिनमे भौगोलिक, आर्थिक, उत्पादन, प्रशासनिक संरचना , जनसांख्यिकीय, जिले का मानचित्र और अधिकारियों की जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी | राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) कि पहल पर पूरे देश को एक थीम पर तैयार होने वाली नई वेबसाइट से जोड़ा जा रहा है | इससे देश के अलावा विदेशी भी भारत के अलग अलग जिलों की संस्कृति, जिले के पर्यटन स्थल, प्रसिद्ध व्यंजनों की जानकारी ले सकेंगे | डिजिटल इंडीया बातएगा कैसा है अपना शहर , फोटो गलेरी के अंतर्गत जिले के महत्वपूर्ण धार्मिक एवं ऐतिहासिक टूरिस्ट स्पॉट की फोटो देखी जा सकेगी |
दृष्टिबाधित भी कर सकेंगे उपयोग : नई वेबसाइट की खास बात रहेगी कि इसे दृष्टिबाधित भी आसानी से उपयोग कर सकेंगे| वेबसाइट पर स्क्रीन रीडर की सहायता से दृष्टीबाधित यूजर को जानकारी आवाज के माध्यम से पढ़ने में आसानी होगी | इस वेबसाइट को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में तैयार किया गया है |

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राकेश पटेल एवं शैलेष दुबे ने इस नई वेबसाइट का निर्माण शासकीय गाइडलाइन के अनुसार किया है |